उज्जैन। खेड़ापति जोन के अंतर्गत बापूनगर, एकता नगर आदि क्षेत्रों में बिजली सुधार करने वाले एमपीईबी के लाइन मैन के खिलाफ बी ग्रेड ठेकेदार सलीम ने शिकायत वापस ले ली है। लिखित पत्र जोन अधिकारी को दिया था। उसने कहा कि किसी के बहकावे में आकर झूठी शिकायत कर दी थी। पिछले दिनों बी ग्रेड ठेकेदार सलीम खान ने लाइन मैन अनवर के खिलाफ शिकायत की थी। इस शिकायत पर विभागीय जांच शुरु हो गई थी। सहायक यंत्री ने कहा कि जनता को एमपीईबी के किसी भी कर्मचारी से शिकायत हो तो वे सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की शिकायत के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित जरूर करें।