उज्जैन। अंकपात मार्ग पर प्रातःकालीन भ्रमण मंडल ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में सांदीपनि आश्रम के सामने बड़, पीपल, नीम की त्रिवेणी लगाई। मुख्य अतिथि समाजसेवी नारायण यादव थे। मॉर्निंग वॉक के सबसे वयोवृद्ध रिटायर्ड शिक्षक मोहनलाल राठौर ने अध्यक्षता की। मॉर्निंग वॉक के सदस्य डॉ. घनश्याम शर्मा ने बताया कि त्रिवेणी का पौधारोपण वहां किया गया जहां पर सैकड़ो साल पुराना बड़ का पेड़ था। वह सूख जाने के कारण गिर गया था। त्रिवेणी पौधारोपण में रतनलाल रावल, गिरीश आर्य, प्रदीप वैष्णव, महेंद्र जैन, मनसुखलाल झवर, शरद दिसावल, रमेशचंद्र वर्मा, हीरालाल सोलंकी, महेश चौहान, बसंत नीमा, प्रेम सेन आदि उपस्थित थे।