उज्जैन। जज़्बा सोशल फाउंडेशन ने कपड़े की थैली बामटी। संस्था के ज़मीर उल हक़ और नईम खान ने बताया नो प्लास्टिक डे पर तोपखाना क्षेत्र में कपड़े की थैलियां बांटी गई। अध्यक्ष सरफ़राज़ कुरैशी ने कहा कि मानव ही नहीं अपितु पशुओं के लिए भी प्लास्टिक हानिकारक हैं। मुख्य अतिथि पार्षद पति अनवर नागौरी एवं विशेष अतिथि तोपख़ाना व्यापारी संघ अध्यक्ष फ़ारुक़ पहलवान उपस्थित थे।