उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार उज्जैन दक्षिण विधानसभा को स्वस्थ, स्वच्छ, समृद्ध और प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाने के लिए तैयार किए जा रहे डाक्यूमेंट को मूर्तरूप दिया जाए।  कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जल निकासी की समस्या का प्राथमिकता से  निराकरण करें। कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में नगर निगम सभापति कलावती यादव, ने कहा कि पानी की निकासी की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। इसी के साथ कारखानों और होटल्स का केमिकलयुक्त दूषित पानी जलस्त्रोतों को प्रभावित न करे, इसके लिये ऐसी सभी इकाईयों में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर उनकी क्रियाशीलता को जांचा जाये। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना, अपर कलेक्टर, एमएस कवचे, एसडीएम  अर्थ जैन, जनपद पंचायत उज्जैन के सीईओ संदीप यादव आदि अधिकारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *