उज्जैन। टावर चौक स्थित बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ के बाद शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश भाटी और पदाधिकारियों ने दुग्ध और जल से अभिषेक किया। कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने बताया कि टावर चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा का चश्मा तोड़ा गया। स्थानीय नागरिकों ने उसको पकड़ा। भाटी ने कहा कि टावर पर 100 डायल गाड़ी 24 घंटे खड़ी रहती है। वहां पर कैमरे लगे हुए। जिला प्रशासन के सारे कर्मचारी-अधिकारी वहीं पर रहते है। उसके बाद भी प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई। कांग्रेस ने मांग की कि प्रतिमा के समीप 24 घंटे गार्ड तैनात हो, प्रतिमा पर जो नुकसान पहुंचा है उसे तत्काल ठीक किया जाए। यहां पर कैमरे लगाए जाएं। इस दौरान रवि राय नेता, अजय राठौर, अरुण वर्मा,अजीत सिंह, सपना सांखला, फिरोज पठान, आत्माराम मालवीय, नाना तिलकर, दीपक मेहरे, वसीम बंटी, फैज मोहम्मद आदि मौजूद थे।