उज्जैन। दीप ज्योति वेलफेयर सोसाइटी एवं लायंस क्लब अवंतिका ने टावर पर 12 सौ कपड़े की थैली बांटी। सोसायटी अध्यक्ष दीपक जैन के अनुसार एक कदम स्वच्छता की ओर बढ़ाते हुए प्लास्टिक बैग से मुक्ति के लिए कपड़े की थैलियां बांटी। इस दौरान पार्षद एवं एमआईसी सदस्य रजत मेहता, सोसाइटी अध्यक्ष दीपक जैन, क्लब सचिव रवि श्रीमाली, डॉ. प्रिंस कुशवाह, पं. राहुल शर्मा, डायरेक्टर राकेश जैन एवं समिति सदस्य मौजूद थेै।