उज्जैन। जल से जीवन व वन है। यह बात उज्जैन संभाग अध्यक्ष समीर उल-हक़ ने कही है। आल इंडिया टेंट डेकोरेटर एवं फेडरेशन ऑफ एमपी टेंट एसोसिएशन के आह्वान पर उज्जैन टेंट हाउस एसोसिएशन ने पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि राजेश हार्डिया थे। सह सचिव अमित खनुज, विजय डायर मौजूद थे। अध्यक्षता योगेश गोयल ने की। संयोजक विनोद जायसवाल एवं प्रभा शंकर रहे।