उज्जैन। घनपारायण महोत्सव के तहत 24 वें दिन ब्रह्मलीन राघवानंद महाराज की तपस्थली ललिता त्रिपुर सुंदरी शक्तिपीठ आश्रम नरसिंह घाट पर वेद मूर्तियों का सम्मान किया गया। पं. प्रवीण जोशी एवं कामाख्या मंदिर के पुजारी लोकेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव में घनपाठ पारायण करने वाले वेद मूर्ति ऋषभ शर्मा और वेदमूर्ति उमेश शर्मा का पुष्प माला से स्वागत किया।