उज्जैन। निगम की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए निगम अधिकारियांे के वाहनो में कटौती होगी। बड़े व लग्जरी वाहनों के स्थान पर छोटे व साधारण वाहन दिये जाएंगे। महापौर मुकेश टटवाल ने वित्त एवं लेखा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा वाहनों पर बढ़ते हुए व्यय पर नियंत्रण की जरुरत है। वसुली करने वाले विभाग संपत्तिकर को भी वाहन आवंटित करने, विद्युत व्यय रोकने के लिए निगम मुख्यालय एवं जोन कार्यालय पर सौर उर्जा पैनल लगाने, जलकर वसुली के संबंध में भी ऑन लाइन भुगतान की व्यवस्था करने पर विचार किया गया। महापौर, आयुक्त एवं अध्यक्ष को छोड़कर सभी के वाहन छोटे कर दिए जाएगे। बैठक में अपर आयुक्त वित्त दिनेश चौरासिया से आय व्यय का ब्यौरा मांगा गया। बैठक में सहायक लेखा अधिकारी सरिता मांडरे, लेखापाल अभिलाष नागर, नितिन मुसले सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।