उज्जैन। आदर्श नगर निवासी जितेंद्रसिंह राजावत का थलसेना से सेवानिवृत्ति पर अभिनंदन किया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय-महामंत्री अनिलसिंह चंदेल, हरदयाल सिंह, मलखानसिंह दीक्षित, मनोजसिंह तंवर, महेशसिंह भदौरिया, शंकरसिंह चौहानआदि ने पुष्पमाला ,सरोपा पहना कर तथा साफा बांधकर अभिनंदन किया इस अवसर पर राजावत ने कहा कि देश सेवा का अवसर मिला ,इस कारण में अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं।