उज्जैन। शिक्षा ही सफलता की सीढ़ी है। अभा आंजना समाज महासभा माउंट आबू द्वारा कोचिंग सेंटर के लिए 10 करोड़ के प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सभी उपस्थित समाजजनों ने योगदान दिया। आंजना समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना ने बताया एक लाख इक्कीस हजार रुपए का योगदान दिया गया। संत श्री दयाराम की उपस्थिति में हुई बैठक की अध्यक्षता जोगारामजी ने की। सभा में लुंबाराम चौधरी, सरदार खेड़ालू एवं सेठ हरिभाई चौधरी अहमदाबाद उपस्थित थे। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना द्वारा सांसद लुंबा राम चौधरी का स्वागत एवं सत्कार किया गया।