उज्जैन। लायंस क्लब क्लासिक का सेवा सम्मान व संस्थापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि जेपीएस जौहर व डॉ अजय गुप्ता थे। विशेष अतिथि कमलेश व्यास थी। क्लब अध्यक्ष जितेंद्र गर्ग, रजनीश व्यास, रविंद्र मूले, डॉ दिनेश इंडेरिया ने शपथ ली। क्लब के नवीन अध्यक्ष, ने मुख्य रूप से इस वर्ष स्वास्थ्य, पर्यावरण, सुरक्षा एवं रिन्यूएबल एनर्जी तथा डायबिटीज एवं ई-वेस्ट पर काम करने का निर्णय लिया गया। आभार रविंद्र मूले ने माना