फोटो
उज्जैन। मप्र वक्फ बोर्ड से 7 करोड 11 लाख रूपये का रिकवरी नोटिस मिलने बाद फरार पूर्व कांग्रेस नेता रियाज खान पर पुलिस ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया है। रियाज खान पर पर थाना भेरूगढ, थाना महाकाल एवं खाराकुआ में अपराध पंजीबद्ध है। खाराकुआं में दर्ज मामले के बाद से रियाज खान फरार है। एसपी प्रदीप शर्मा के अनुसार रियाज खान पिता नूर मोहम्मद निवासी 42 मदारगेट एवं हरिफाटक ब्रिज के पास बेगमबाग कॉलोनी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए या सूचना देने अथवा जो उसे गिरफ्तार करवायेगा उसको नगद 5 हजार रु ईनाम दिटा जाएगा। ईनाम का वितरण एसपी के आदेश पर होगा।