उज्जैन। माधव कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जवाहर लाल बरमैया की विदाई की गई। माधव कॉलेज के इतिहास में डॉ बरमैया का नाम अमर रहेगा। यह डॉ. बरमैया के विदाई समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय, के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने व्यक्त किए। महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने डॉ. बरमैया के उज्ज्वल भविष्य मंगलकामनाएं अर्पित की। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ कर्मचारी विद्यार्थी आदि उपस्थित थे। जानकारी मेजर डॉ.मोहन निमोले ने दी।