उज्जैन। टेंट हाउस एसोसिएशन के सह सचिव राइस मंसूरी ओर योगेश राठौर ने बताया कि डेकोरेटर वेलफेयर एसोसिएशन दिल्ली एवं फेडरेशन ऑफ़ एमपी टेंट एसोसिएशन भोपाल के आह्वान पर टेंट हाउस एसोसिएशन 2 जुलाई को शाम 5 बजे पौधारोपण करेगें। संयोजक विनोद जायसवाल एवं प्रभा शंकर होंगे अध्यक्ष योगेश गोयल, संभाग अध्यक्ष समीर उल हक,, कोषाध्यक्ष फ़िरोज़ मंसूरी, जुल्फेज़ जाफरी, आनंद सिंह खिंची, कप्तान बोबल, कमल लालावत, दीपेश गोमे एवं जगदीश शर्मा मौजूद रहेंगे।