उज्जैन। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से सेवानिवृत्त हुई आशु नागर का सम्मान किया गया। नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इकबाल सिंह गांधी, मप्र बैंक एसोसिएशन के अध्यक्ष यूएस छाबड़ा, खोजेंमा रंगवाला, आगर के कार्यपालन यंत्री अभिषेक यादव, डीए हिमांशु, अंकित शर्मा,, हरपाल सिंह चावला ने आशु नागर का स्वागत किया।