उज्जैन । कलेक्टर नीरज कुमार सिंह व एसपी प्रदीप शर्मा ने महाकाल सवारी मार्ग देखा। प्रशासनिक अमले के साथ श्रावण-भादौ में निकलने वाली सवारी की पूर्व तैयारी के लिए सवारी मार्ग देखा। सभा मंडप में की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुजारी प्रतिनिधि ने बताया पालकी को मंदिर के बाहर सलामी दी जाती है। सवारी मार्ग में आने वाले जर्जर भवनों को हटाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि पहले नपती के लिए टीम भेजी जाए, इसके बाद मार्किंग कर कार्रवाई करें।भ्रमण के दौरान एडीएम अनुकूल जैन, सीईओ जिला पंचायत मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति मृणाल मीना व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।