उज्जैन। उज्जैन के सुलभ शांतु गुरु अयोध्या में श्री रामकथा करेंगे। जिसमें मध्य प्रदेश सहित पांच प्रांतों के श्रद्धालु शामिल होंगे। करुणाश्रय पारमार्थिक सेवा ट्रस्ट यह कथा करा रहा है। कथा में विशेष रूप से पौथी यात्रा, गरबा उत्सव, बैंड बाजों के साथ श्री सीताराम की बारात अयोध्या में निकाली जाएगी। राम जी की जन्मभूमि पर उनका जन्मोत्सव विशेष रूप से मनाया जाएगा। कथा का सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर प्रतिदिन सुबह 10 से 1 बजे तक होगा।