उज्जैन। पद्मावती महिला मंडल एवं ओमकार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की दादी नानी नृत्य कार्यशाला 2.0 का समापन हुआ, जिसमें सभी भाभी, नानी और दादियों ने नृत्य प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कलावती यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सतविंदर कौर सलूजा एवं डॉ अनीता चौधरी थी। नृत्य प्रशिक्षिका मीना भूषण जैन का सम्मान एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संचालन नीलम लुहाडिया ने किया व आभार मेघा सेठी ने माना। इस अवसर पर अंजू गंगवाल, श्रुति बड़जात्या, रेणु कोठारी, महिमा जैन, स्वाति सेठी, ममता काला, रेखा जैन, निधि बकलीवाल, सुरभि सेठी, डॉली बोहरा, दीप्ति गंगवाल, एकता जैन, परिधि बड़जात्या, मधु कोठारी, विनीता पहाड़िया, नीता धवल, रचना भारील, आशा पाटनी, ममता छाबडा, साधना बोहरा, विभा गोधा, प्रतिभा कासलीवाल, पुष्पा बज आदि उपस्थित थी