उज्जैन। जोन 4 में विद्यानगर मार्ग पर भवन स्वामी लोचन सिंह सलूजा भूखंड क्रमांक 3ए/4 विद्यानगर का अतिक्रमण हटाया गया। निगम अधिकारियों ने बताया वह पार्ट प्रॉपर्टी है तथा भूखंड का नक्शा भी स्वीकृत नहीं किया गया है। उक्त प्रकरण का न्यायालय में वाद चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा संबंधित वाद निरस्त किए जाने से भूखंड पर किए गए अवैध निर्माण को हटाया गया। भवन निरीक्षक सौम्या चतुर्वेदी ने निगम की रिमूवल गैंग के साथ यह कार्रवा्ई की।