उज्जैन आंतरिक मार्गो के चौड़ीकरण का सर्वे अगले सप्ताह तक पूरा होगा। यह जानकारी कन्सल्टेंट ऐजेंसियो ने गुरूवार को दी। उद्यानिकी प्रभारी सदस्य शिवेंन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गाड़ी अड्डे से छत्रीचौक तक, तेलीवाड़ा से कंठाल चौराहे तक, खजूर वाली मस्जिद से जीवाजीगंज थाने तक, नानाखेड़ा से शांति पैलेस तक के मार्गो के चौड़ीकरण के संबंध में मंथन किया गया। प्रभारी सदस्य तिवारी ने सभी कंसलेन्ट ऐजेंसियो को पीएचई, विद्युत, दूरसंचार विभाग, टाटा कम्पनी इत्यादि से समंववय बनाकर डीपीआर अगली एमआईसी में प्रस्तुत करने को कहा।बैठक में कंसन्सल्टेंट ऐजेंसी पीलीवर एसोसिएट पायल कपूर एवं आकाश वैश्यनपायन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।