उज्जैन। सांदीपनि विधि महाविद्यालय में मूट कोर्ट हुई। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कपिल भारद्वाज मुख्य अतिथि थे। अध्यक्षता डॉ. रंजीता मेहता ने की। कोर्ट समारोह में प्राचार्य डॉ. जाकिर खान एवं प्राध्यापक रविंद्र सिंह यादव, दीपक सेठी, प्रो. प्ररेणा व्यास, प्रो. ऋतु मालवीय, प्रो. शिखा पोरवाल, प्रो. फरीद, डॉ. अश्विन लोया और एलएल.बी. के विद्यार्थियों की उपस्थिति थी। संचालन व आभार प्रो. अनामिका भट्ट ने किया।