उज्जैन। राठौर तीर्थ के निर्माण का संकल्प लेकर कुछ पदाधिकारी व आरएन राठौर और उनकी धर्मपत्नी अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए। रेलवे स्टेशन पर राठौर समाज के बधुओ ने फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर मदनलाल राठौर, जयप्रकाश जूनवाल, डा निर्दोष निर्भय, शिवनारायण राठौर, दिलीप मगरवा, बंशी राठौर, योगेश राठौर, जितेंद्र राठौर, सुशीला राठौर, लक्ष्मी राठौर आदि मौजूद थे।