उज्जैन। नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन-3 को डायरेक्ट किया है उज्जैन के कलाकार प्रतिश मेहता ने। उल्लेखनीय है कि प्रतिश मेहता विगत 6 साल से टीवीएफ के माध्यम से मुंबई मेंअभिनय, डायरेक्शन एवं लेखन में काम कर रहे है। मेहता उज्जैन निवासी सामाजिक कार्यकर्ता लव मेहता एवं नेहा प्रतिमा मेहता के सुपुत्र है। कलाकार के रूप में जितेन्द्र कुमार, तिलोत्तमा सोमे, ऐहसास चन्ना, मयुर मोरें, आलम, रंजन आदि ने अभिनय किया है।