उज्जैन। माधव विज्ञान महाविद्यालय में की रेड रिबन क्लब इकाई, राष्ट्रीय सेवा योजना, माधव नगर अस्पताल एवं अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति ने अंतराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस“ व द एवीडेंस इस क्लीयर : इन्वेस्ट इन प्रीवीलेंस थीम पर क्विज, पोस्टर एवं सेमिनार किया। मुख्य वक्ता डॉ. नवनीता तिवारी थे। जितेंद्र सिंह ठाकुर, अर्पण भारद्वाज, डॉ प्रदीप मौजूद थे।-सुमित बारोलिया ने संचालन किया। विनय शर्मा एवं लखन भावसार को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।