उज्जैन। ठाकुर शिवप्रताप सिंह प्रखर और बेबाक पत्रकार थे। उन्होंने हमेशा सच ही लिखा। उनकी स्मृति में जिन साहित्यकारो को सम्मानित किया गया है, उन्हें ढेर सारी बधाई। यह उद्गार मालवी कवि और साहित्यकार डॉ शिव चौरसिया ने कहे। स्व ठाकुर शिवप्रताप सिंह की 111 वीं जयंती मनाई गई। इस मौके पर साहित्यकार सम्मान समारोह भी हुआ। मुख्य अतिथि विक्रम विश्विद्यालय के कुलानुशासक डा शैलेन्द्र कुमार शर्मा थे। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अनिलसिंह चंदेल ने स्वागत भाषण दिया। साहित्यकार रामचंद्र धर्मदासानी , अशोक भाटी, आनंद चतुर्वेदी, डा ज़िया राना, माया मालवेंद्र बधेका, शाहनवाज़ असीमी, आशीष अश्क और कुमार संभव को शॉल श्रीफल और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।