उज्जैन -जैन सोशल ग्रुप मेन ने पौधारोपण किया। द्वितीय साधारण सभा के मौके पर एसवी सरस्वती के आतिथ्य में एवं संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार छाजेड़ की अध्यक्षता में पौधारोपण किया। सदस्यों द्वारा करीब 63 पौधे रोपित किए। इस मौके पर प्रदीप गादिया, अभय मेहता, संतोष सर्राफ, कमल बाफना,अशोक जिंदाणी, नीलम सेल्वाडिया, प्रमोद जैन, डॉ सीके कासलीवाल, संजय गादिया, दर्शन संघवी, संजय मेहता, दिनेश जैन, प्रिया गादिया ने पौधारोपण किया। संचालन विजय नवलखा ने व आभार निलेश शाह ने माना।