उज्जैन। तीन दिवसीय लाठी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मौजूद विभाष उपाध्याय, बहादुरसिंह बोरमुंडला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष,, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, शिव मालवीय, प्रमोद विश्वकर्मा, विनोद बुंदेला मौजूद थे। इस मौके पर अतिथियों ने संबोधित किया। स्वागत उद्बोधन अरविंद जोशी ने दिया एवं संचालन शैलेन्द्र व्यास ने किया। आभार रजनी नरवरिया ने माना। इस अवसर पर अतिथियों का माला, दुपट्टा और स्मृति चिन्ह से विशिष्ट अभिनंदन किया।