उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों से महाकाल व सनातन धर्म मोर्चा ने विरोध जताया है। यदि महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति सवारी निकालने में असमर्थ हैं तो महाकाल को ट्रैक्टर और बैलगाड़ी में बैठाकर निकालने का सुझाव दिया गया हैं। मठ मंदिर सनातन धर्म मोर्चा इसका कड़ा विरोध करता है और यह सुझाव देता है कि इस प्रकार से महाकालेश्वर की सवारी निकालने से अच्छा होगा कि नगर में सवारी निकालना ही बंद कर दी जाए। अभा मंदिर मठ सनातन धर्म मोर्चा के राम शर्मा रामु गुरु एवं संगठन मंत्री किशन पांडे ने समिति को एक पत्र देकर मांग की हैं कि इस तरह से बैठकों में बाबा महाकाल का अपमान ना किया जाए। मंदिर में आम श्रद्धालुओं को कोई सुविधा नहीं मिलती है। मोर्चा के नेता द्वय ने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों से अनुरोध किया हैं मोर्चा भगवान महाकाल को पालकी में बिठाकर निकालने का समर्थन करता हैं।