उज्जैन। कोली (कोठार) समाज पंचायत ने कबीर प्रकट उत्सव मनाया। समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का भी सम्मान किया।समाज के पदाधिकारी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सत्यनारायण पवार, सुनील कछवाय और वार्ड 26 से पार्षद प्रेमलता ओम प्रकाश रामी मौजूद थे। समाज के वरिष्ठजनों ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर द्वारका प्रसाद पवार इछावर एवं गेंदालाल चौहान, हरिनारायण चौहान, मांगीलाल चौहान, दौलतराम सोलंकी मौजूद थे शोभा यात्रा में प्राचीन अखाड़ा बहादुरगंज के कलाकारों ने प्रदर्शन किया।