उज्जैन।  महाराष्ट्र समाज की महिला इकाई वनिता मंडल ने वटपूर्णिमा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय संगीत दिवस मनाया। इस अवसर पर आम से बने मीठे एवं तीखे व्यंजन प्रतियोगिता तथा बरगद व आम के पत्तों से डेकोरेटिव आइटम्स बनाने की प्रतियोगिता भी करवाई गई। सुचित्रा केतकर ने बताया अध्यक्षता आरती वझे की। निर्णायक श्रुति गोखले और सरिता साठे थी। संचालन  राजश्री जोशी ने किया व आभार आरती वझे ने माना। इस अवसर पर रेणुका रांगणेकर,स्वाति तारे, विजया कोठालकर  एवं समाज की वरिष्ठ बहनें उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *