उज्जैन। म्यूजिकल ग्रुप प्रार्थना की अध्यक्ष सिया ठाकुर ने बताया नए पुराने फिल्मी गानों को लेकर 20 कलाकारों ने कालिदास अकादमी के पं.सूर्यनारायण व्यास संकुल हॉल में प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि डॉ.सतिन्दर कौर सलूजा थी। अध्यक्षता यूएस.छाबड़ा ने की। अतिथियों द्वारा फिरोज खान, मनीषा भाटी,, पूजा उर्वशी नागले का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। संचालन राजेश सारड़ा ने किया। स्वागत भाषण मनीषा राव ने दिया। अतिथियों का परिचय शशि शर्मा ने दिया। जानकारी राजेश सारड़ा एवं कैलाश गोयल ने दी।