उज्जैन। आषाढ़ में मरीमाता की वार्षिक पूजा होगी। हरसिद्धि रोड स्थित मरीमाता मंदिर पर नगर भोज होगा। इस अवसर पर आमेर बिरयानी व न्यू मालवा बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी।आयोजक राजू राव पटेल ने बताया अभा मांग समाज मौजूज रहेगा। आयोजन में बादशाह भाई, सादिक मास्टर, सल्लू चाचा, इक्का मास्टर और चम्मू गुरु का विशेष सहयोग है।