शहर में मनोज जोशी सहित कई कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए हैं। सोमवार को टीम ने आगर रोड स्थित कैंसर हॉस्पिटल (पुराने सख्याराजे प्रसूतिगृह) में शूटिंग की। उज्जैन के ही रहने वाले और इस फिल्म में कास्टिंग डायरेक्टर व एक्टिंग कर रहे रवि शर्मा ने बताया कि फिल्म का नाम तवई है। जो कि पितृदोष के ऊपर दर्शाई जा रही हैं। फिल्म में मुख्य रूप से मनोज जोशी, अर्पित रांका, नीतू पांडे, स्पंदना पल्ली व भूषण आदि कलाकार हैं।
फिल्म की शूटिंग इससे पहले बड़नगर में भी हुई हैं। उज्जैन में राम जनार्दन मंदिर व महाकालेश्वर मंदिर में इसकी शूटिंग हुई हैं। जय एन. शाह के बैनर तले बन रही इस फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर आशुतोष और प्रोड्यूसर देव गांधी तथा डायरेक्टर निर्भय है। शर्मा ने बताया कि उनके प्रयास से फिल्म में करीब 250 स्थानीय कलाकार व लोगों को भी काम मिला हुआ है। मंगलवार को सिंधिया धर्मशाला में फिल्म की शूटिंग होगी। जहां करीब एक सप्ताह तक शूटिंग चलेगी।